धीना थाना इलाके के महूजी तिराहे के समीप शनिवार की शाम कार व बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे महूजी चौकी इंचार्ज गंभीर दोनों युवकों को बरहनी सीएचसी पर लें गए. जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का इलाज जारी है.
मृतक युवक की पहचान विजेंद्र कुमार उर्फ़ रितिन (25) निवासी गुरैनी के रूप में हुई. वहीं दूसरे युवक की पहचान नंदेश कुमार यादव (24) गुरैनी के निवासी है. दोनों बाइक से गाजीपुर के जमानिया में बाजार करने जा रहें थे कि मौहुजी तिराहे के समीप दुर्घटना के शिकार हो गए. युवक की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए है. इस संबंध में धीना प्रभारी निरीक्षक ने बताया दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है. कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.




