चंदौली । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को शहाबगंज में ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया. रैली हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ब्लाक मुख्यालय परिसर तक निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिसकर्मी, अधिकारी व ग्रामीण शामिल हुए. बबुरी इलाके क़ी रैली लेवा काली मंदिर से शुरु होकर राइजींग सन स्कूल तक निकाली गई. निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं, सभी वर्गों के संभ्रांत नागरिक सहित पुलिसकर्मी शामिल रहें.

शहाबगंज में कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रप्रेम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सदैव अमर रहेगा. शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं. देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में हर नागरिक की भूमिका अहम है.

रैली में हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राओं ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता हमारी पहचान” जैसे नारे लगाते हुए एकता का संदेश दिया। पूरे मार्ग पर लोगों ने रैली का स्वागत किया.
कार्यक्रम में बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी, पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.रैली का समापन ब्लाक मुख्यालय परिसर में माप्त हुआ.




