चंदौली। जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने रविवार को व्यापक फेरबदल किया. इस दौरान कई उपनिरीक्षकों और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. साथ ही हाल ही में जिले से बाहर से आए उपनिरीक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंपकर खुद को साबित करने का मौका दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना सैयदराजा में तैनाती दी गई है, वहीं गिरीश बल्लभ शुक्ला को पुलिस लाइन से थाना इलिया भेजा गया है. अभिमन्यु राय को पुलिस लाइन से सकलडीहा थाना के अंतर्गत ड़ेढ़ावल चौकी का प्रभार दिया गया है. प्रभुनाथ यादव को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में थाना शहाबगंज भेजा गया है.
इसी प्रकार हरिमोहन राम को थाना नौगढ़, चंदेश्वर सिंह को थाना धानापुर, मंशा भारती को भी थाना नौगढ़, शिवानंद को थाना नौगढ़, लालभर यादव और राजेश कुमार दोनों को थाना सैयदराजा, उमेश कुमार और कमल कुमार को थाना कंदवा, मुखलाल कन्नौजिया को यातायात विभाग, यशवंत सिंह को थाना बलुआ तथा कृपा शंकर यादव, रणजीत बहादुर और अन्य अधिकारियों को क्रमशः सकलडीहा व शहाबगंज में नई तैनाती दी गई है.
एसपी आदित्य लांघे ने कहा कि यह फेरबदल पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ व जिम्मेदार बनाने के लिए किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अधिकारी पूरी निष्ठा और तत्परता से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे.




