मिर्जापुर के जिले कछवां इलाके के केवटान वार्ड में एक विवाहिता ने गुरुवार क़ी देर रात कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान सानिया बिंद (28) के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर सानिया ने घर में रखी गुल्लक फोड़कर कुछ रुपये निकाले थे. इस बात को लेकर उसका पति कमला बिंद से झगड़ा हो गया था. पति ने उसे गुल्लक न तोड़ने को कहा था, लेकिन विवाद के बावजूद सानिया ने गुल्लक फोड़ दी. इसके बाद कमला बिंद अपनी बहन के घर औराई भदोही चला गया था. रात करीब साढ़े नौ बजे 6 माह के मासूम बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के भीतर सानिया का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि उसका छह माह का शिशु पास में रो रहा था. सानिया की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.




