शहाबगंज के भूसीकृत पुरवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पिंकी के गर्भ में आठ माह का बच्चा भी था. पति गुजरात कमाने गया है. घर पर सास-ससुर और एक छोटा देवर रहता है.
जनपद के बलुआ थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली 22 साल की पिंकी ने भूसी कृतपुरवा गांव निवासी विशाल से दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था. कुछ दिन बाद विशाल पत्नी को घर पर छोड़कर गुजरात कमाने चला गया था. पिंकी 8 माह की गर्भवती भी थी. मंगलवार की भोर अचानक पेट में दर्द हुआ परिजन और पड़ोसी विवाहिता को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचे. अस्पताल पहुंचे ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी पहुँच गए. विवाहिता के ससुराल प्रेम-विवाह के कारण मायके पक्ष के लोगों का आना-जाना नहीं था. मायके पक्ष के लोग अस्पताल न जाकर सीधे शहाबगंज थाने पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाया. इस संबंध में शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया परिजन थाने पर आए थे. तहरीर देने की बात कही है. अभी वह जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.




