जौनपुर के मीरगंज थाना इलाके के बभनियांव गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर (Historysheeter) प्रवीण मिश्रा का शव घर से 500 मीटर दूर पंपीसेट पर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज कराने के बहाने शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता महेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने कुछ गांव के पड़ोसियों पर जमीन कब्ज़ा करने और पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर प्रवीण को अपराधी और हिस्ट्रीशीटर बनाने का आरोप भी लगाया है. प्रवीण मुंबई में एक निजी दुकान चलाता था. दीपावली पर वह घर आया था. घर से 500 मीटर की दूरी एक मशीन पर बुधवार को उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर सीओ (CO) मीरगंज और थानाध्यक्ष (SO) पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया. उधर, पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है. क्राइम ब्रांच व मीरगंज पुलिस मामले की तप्तीश में जुट गई है.
मुंबई से घर लौटे हिस्ट्रीशीटर ने मोबाइल पर लगाया स्टेटस, माता-पिता का रखना ख्याल, घर से 500 मीटर दूरी पर मिली लाश
अगला लेख




