रोहनियां थाना क्षेत्र के मोहन सराय बाईपास के पास गुरुवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर तस्करों को घेर लिया, लेकिन भागने की कोशिश में तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर गोलू नट, पुत्र मुस्लिम नट, निवासी राजातालाब के पैर में गोली लगी. घायल तस्कर को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोलू नट का साथी फरार होने में सफल रहा और उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम ने तस्करों को घेर लिया था, लेकिन भागने की कोशिश में उन्होंने पुलिस पर गोली चलाने की नासमझी की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे गोलू नट घायल हुआ. पुलिस ने बताया कि घायल तस्कर के इलाज के साथ-साथ फरार साथी की तलाश और वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई की सराहना की है. मुठभेड़ के दौरान कोई अन्य नागरिक घायल नहीं हुआ है.
बड़ी खबर : रोहनियां में पुलिस-पशु तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर घायल, एक फरार, जवाबी फायरिंग में गोलू नट के पैर में लगी गोली
अगला लेख




