मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत गांव के समीप सोमवार क़ी सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 70 वार्षिक वृद्ध महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई. घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्ध महिला को लंबे समय से इधर घुमते देखा गया था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर आगे की कारवाई शुरू कर दी. इस संबंध में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया अज्ञात वाहन के टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सीसीटीवी के माध्यम से उक्त वाहन का भी पता लगाया जा रहा है.




