चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के अवही पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात करीब नौ बजे सरकारी शराब की दुकान पर कुछ लोगों की दबंगई का मामला सामने आया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.वीडियो में तीन से चार लोग दुकान के सेल्समैन के साथ गाली-गलौज करते और मारपीट करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में यह भी देखा जा सकता रहा था कि आरोपी युवक सेल्समैन को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की धमकी दे रहें थे. वीडियो वायरल होने के बाद धीना पुलिस ने शनिवार की दोपहर चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मारपीट, गाली/गलौज, धमकी और छीना झपटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में धीना थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो और तहरीर का संज्ञान लेते हुए धारा 115(2) 352, 351(2), सहित 304 (2) (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक़ कार्रवाई की जा रही है.
शराब की दुकान में घुसकर मारपीट मामले में धीना पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, मारपीट का वीडियो सुबह से हो रहा था वायरल
अगला लेख




