Current Date

डीडीयू जंक्शन पर 16 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया हवाला सिंडिकेट के लिए काम करने वाला कोरियर बॉय, बिहार चुनाव कनेक्शन की जांच में जुटी एजेंसियां- जाने क्या है पूरा मामला….

|
Published on: 5 November 2025, 7:38 am IST
Subscribe

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Pandit Deendayal Upadhyay Railway Station) पर मंगलवार क़ी देर रात जीआरपी और आरपीएफ (GRP and RPF) की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से 16 लाख रुपये नकद (16 lakh cash) बरामद हुए. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला के जरिए बिहार चुनाव (Bihar elections) में खर्च करने के लिए ले जाई जा रही थी. पकड़ा गया युवक हवाला सिंडिकेट के लिए कोरियर बॉय (courier boy) के तौर पर काम करता है. हालांकि इस मामले में दोपहर तक जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की गई थी.
पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पी.के.रावत के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान फूड ओवर ब्रिज (food over bridge) पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर जब पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा. उसकी तलाशी लेने पर बैग से नकदी भरे बंडल मिले. युवक ने अपना नाम आशीष कुमार, निवासी गया क़स्बा (Bihar) बताया. पुलिस ने मौके पर नकदी को कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आशीष रकम के स्रोत और गंतव्य को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर टीम ने आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य जांच एजेंसियों को सूचना दे दी है. दोपहर तक युवक से लगातार पूछताछ जारी रही. अधिकारियों का कहना है कि रकम के स्रोत, भेजने वाले और प्राप्तकर्ता की जानकारी जुटाई जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या रकम किसी राजनीतिक गतिविधि या चुनावी खर्च से जुड़ी हुई है. फिलहाल पूरी राशि को सील कर आयकर विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है. वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा.

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!