Current Date

चंदौली में 65 लाख क़ी ठगी, BHU में एमबीए एडमिशन के नाम पर डॉक्टर से 65 लाख की ठगी, तीन खातों में भेजे गए रुपये; धमकियों से सहमा परिवार, नीमा संगठन के डॉक्टरों संग थाने पहुंचे पीड़ित

|
Published on: 4 November 2025, 2:53 pm IST
Subscribe

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी और पेशे से चिकित्सक डॉ. एस.एन. तिवारी बीएचयू में एमबीए एडमिशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। आरोप है कि जालसाजों ने उनकी पुत्री चित्रलेखा का दाखिला दिलाने के बहाने तीन अलग-अलग खातों में तीन माह के भीतर 65 लाख रुपये हड़प लिए। जब डॉक्टर ने पैसे की वापसी मांगी तो उन्हें जान से मारने और परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दी गई.

सूत्रों के मुताबिक, तीन माह पहले डॉ. तिवारी को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को विश्वविद्यालय से जुड़ा बताते हुए कहा कि बीएचयू में एमबीए एडमिशन दिलाया जा सकता है। भरोसा जमाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज और दाखिले की औपचारिकताओं की जानकारी भी साझा की। इस झांसे में आकर डॉ. तिवारी ने दोस्त-मित्रों से कर्ज लेकर 65 लाख रुपये तीन खातों में ट्रांसफर कर दिए।

जब लंबे समय तक न तो कोई एडमिशन लेटर मिला और न ही फोन रिसीव हुआ, तब डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने उन्हें और उनके परिवार को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी.

घटना से घबराए डॉ. तिवारी सोमवार को अपने संगठन नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के चिकित्सकों के साथ अलीनगर थाने पहुंचे और पूरी घटना की लिखित शिकायत दी। शिकायत में तीनों बैंक खातों के नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल भी शामिल हैं.

स्थानीय डॉक्टरों में आक्रोश: नीमा संगठन के सदस्यों ने कहा कि चिकित्सक समाज सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, ऐसे में उनके साथ हुई ठगी बेहद गंभीर मामला है। अगर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा

इस दौरान डॉक्टरों में डॉ. एस.के. यादव, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. लवकुश और रोहित त्रिपाठी समेत एक दर्जन चिकित्सक मौजूद रहे.

डॉ. तिवारी ने पुलिस से ठगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और धमकी देने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है.

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!