चंदौली सहित पूर्वांचल में हो रही लगातार बारिश से धान के लिए संजीवनी है लेकिन कहीं बारिश से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है.मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के आस पास निम्न दाब क्षेत्र बने होने के कारण 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। शुक्रवार को दिन भर रिमझिम बारिश होती रही. कई इलाके में गरज चमक के साथ हुई बारिश के कारण जगह जगह जल भराव की स्थिति हो गई। कई स्थानों पर पेड़ का डाल क़े झुकने की वजह से विद्युत आपूर्ति पर भी संकट गहरा आ गया. मुग़लसराय इलाके के रविनगर, कैलाशपुरी, कालीमहाल, सिद्धार्थपुरम कॉलोनी, अलीनगर मुहल्लों के साथ ही रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, लोको कॉलोनी सहित विभिन्न मुहल्लों में घुटने भर पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति यह हो गई कि पूर्व मण्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल परिसर में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई. शुक्रवार को भी रुक रूक कर बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.
चंदौली में लगातार बारिश से धान की फसलों को मिल रही संजीवनी
अगला लेख




