चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर गांव में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता पूजा मौर्य की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने पति, सास-ससुर और देवर पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. हालांकि, पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने को बाकी है.शनिवार की दोपहर घर के कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव लटकाया गया. इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतका के पिता ने पति अजय मौर्या, ससुर विभूति नारायण मौर्य, सास, और देवर कृष्ण नंदन के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित किया जा रहा था.
मुगलसराय कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में पकड़ी शराब




