चंदौली: शहाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के पार्किंग से एक बार फिर चोरी की वारदात हुई. गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरों ने चुरा लिया. दुर्भाग्य की बात की अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे है. मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त एनम (Auxiliary Nursing Midwife) गुरुवार सुबह अपने पति सुमन सोनकर के साथ स्प्लेंडर प्लस बाइक UP 65 BK 3241 अस्पताल परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क कर मीटिंग में चलें गए. दोपहर लंच के समय बाहर आए तो बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कुछ, अता-पता नहीं चला, तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. स्वास्थ्य केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे काफी दिनों से खराब पड़े हैं. दिनदहाड़े स्वास्थ्य केंद्र जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल से बाइक चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इधर, बीच क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आसपास सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाया जाएगा.




