चंदौली। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 7 ग्राम ब्राउन शुगर (हिरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान जगदीश पुत्र राजेंद्र निवासी सोनबरसा टांडा के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि आरोपी गाजीपुर से ब्राउन शुगर खरीदकर क्षेत्र में पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था। लंबे समय से इसकी गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा और ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गाजीपुर के एक व्यक्ति से नशा खरीदकर स्थानीय युवाओं को ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 295/25 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बलुआ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।




