चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत (भभूआर) गांव में युवती को लेकर हुए विवाद से उपजा तनाव अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. शनिवार की रात वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में घायल अधेड़ की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों के प्रदर्शन के बीच पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार की शाम दोनों पक्षों में हुए लाठी-डंडे के संघर्ष में 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया था और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने परिजनों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सीओ ने बताया कि पहले ही इस मामले में धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसे अब हत्या की धारा में परिवर्तित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में रामअशीष 57 वर्ष, भोला 57 वर्ष और प्रमोद 26 वर्ष शामिल हैं. सभी ग्राम भभुआर निवासी हैं। पुलिस ने उनको भभुआर पक्का तालाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
युवती को लेकर हुए विवाद में 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या, बबुरी पुलिस ने 24 घंटे में 3 आरोपी को पकड़ा, सीओ ने 24 घंटे का माँगा था वक्त
अगला लेख




