वाराणसी के जंसा इलाके में बीते 28 जुलाई को अर्पित हॉस्पिटल के संचालक (Director of Arpit Hospital) से फोन पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक करोड़ की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया था. संचालक ने जंसा पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. अस्पताल संचालक (Hospital director) पीड़ित उदय ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. सर्विलांस के आधार पर टीम ने छानबीन शुरू की. इस बीच भनक लगी कि रंगदारी मांगने का आरोपी मुंबई (Mumbai) के मांटुगा रोड स्थित वेस्टर्न रेलवे कॉलोनी में रह रहा है. आरोपी कुख्यात अपराधी मनीष सिंह जंसा का भाई है. 13 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच (Crime branch) जंसा पुलिस को आरोपी बदमाश सचिन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया. रंगदारी के मामले में फरार दूसरे बदमाश मनीष सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दें रही है. आज वाराणसी पुलिस द्वारा फरार बदमाश मनीष सिंह पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया.
अस्पताल संचालक से एक करोड़ रंगदारी मांगने वाले बदमाश पर 25 हज़ार का इनाम हुआ घोषित, व्हाट्सएप कॉलिंग से मांगता था रंगदारी
अगला लेख




