
चंदौली: विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता के लिए रैली निकाली गई. स्वास्थ्यकर्मियों और बच्चों ने तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. जे जे नर्सिंग होम व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुग़लसराय द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई. इस मौके पर नक्षत्र लान में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें शुगर, आंखों की जाँच के साथ साथ लीवर,नसों,हृदय,फेफड़ो आदि की जाँच की गई. जागरूकता रैली को पीडीडीयू सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर सुभाष पार्क से रवाना किया. रैली कस्बा में भ्रमण करते हुए वापस सुभाष नगर को समाप्त हुई. कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव कुमार व डॉ सार्थक ने बताया कि अनियमित दिनचर्या और असंतुलित खान-पान डायबिटीज का कारण बन रहा है. इससे बचाव के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नगर के सुभाष नगर मोड़ कोलंबिया फिटनेस जिम के नीचे, कैलाशपुरी मोड स्वागत इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रभात स्टोर जीटी रोड, आर्य समाज मंदिर ,दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन परिसर ,व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पास निशुल्क शुगर जांच कैंप लगाया गया था। इस मौके पर एडीशनल सीएमओ डा० आरबी शरण,डा ० डीपी सिंह, डा० एस एम दुबे, डा० वीके अग्रवाल, राम किशोर पोद्दार, राजीव गुप्ता, रघुनाथ अग्रवाल,संजय पंसारी आदि मौजूद रहे.




