चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के डबरीकला गांव में चंद्रप्रभा नदी में छट पर्व पर हुई दर्दनाक नाव दुर्घटना के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठाया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ था.
गैरतलब है कि 27 अक्टूबर को पिंटू सोनकर पुत्र विप्पत सोनकर (उम्र लगभग 35 वर्ष) ने चार सवारी की क्षमता वाली नाव पर सात लोगों को, जिनमें तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल थे, नदी में घूमाने के लिए बैठाया था. नाव ओवरलोड होने के कारण बीच नदी में पलट गई, जिससे तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. बुधवार को पुलिस ने उसे उसके घर डबरीकला से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ थाना बबुरी में धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है. बताया जा रहा है कि बच्चे फोटो खिंचाने के लिए नाव पर सवार हुए थे. गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक विभूती नारायण राय और उपनिरीक्षक राकेश यादव की टीम ने की. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास नाव चलाने की अनुमति थी या नहीं और क्या नाव संचालन के मानकों पर खरी उतरती थी. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और रोष का माहौल बना हुआ है.
चंदौली में दर्दनाक नाव हादसा: तीन किशोरों की मौत के बाद चालक पिंटू सोनकर गिरफ्तार, ओवरलोड नाव बनी थी त्रासदी की वजह
अगला लेख




