चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे पर बुधवार को एक युवक का ऑटो में छूटा मोबाइल फ़ोन पिकेट पुलिस की तत्परता से सकुशल वापस मिल गया. गाज़ीपुर की रहने रहने वाले सुभाष सिंह ने चंदौली पुलिस को धन्यवाद दिया.
सुभाष सिंह गाजीपुर जिले के गगरन गांव के निवासी हैं. वे सोमवार को वाराणसी सर सुंदरलाल अस्पताल (BHU) दवा लेने के लिए गए थे. वापस लंका से रामनगर होते हुए ऑटो से चकिया तिराहे पहुंचे थे. चकिया तिराहे पर उतरते समय जल्दबाजी में उनका मोबाइल फोन ऑटो में ही छूट गया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी अभिषेक दुबे को पूरी घटना की जानकारी दी. मोबाइल डिस्चार्ज (Discharge) होने के कारण बंद हो गया था. दूसरे दिन पुलिस द्वारा ऑटो चालक से संपर्क किया गया. छठ पूजा के कारण सुभाष वापस गाजीपुर चले गए थे. बुधवार की सुबह चकिया तिराहे पर अपना खोया मोबाइल फ़ोन वापस पाकर सुभाष ने राहत की सांस ली और चंदौली पुलिस की कार्रवाई तथा संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया. इस घटना ने जनता के बीच पुलिस के भरोसे को और मजबूत किया.
मुख्य आरक्षी अभिषेक पहले भी लौटा चुकें है मोबाइल बैग और लैपटॉप…..
चकिया तिहारे के पुलिस पैकेट पर तैनात हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे पहले भी कई मोबाइल बैग सहित लैपटॉप लौटा चुके है. बीते दो माह पूर्व बबुरी इलाके के रहने वाले एक छात्र का बैग सहित लैपटॉप ऑटो में छूट गया था. बनारस से घर जाते समय चकिया तिराहे पर छात्र ऑटो में अपना बैग भूल गया. छात्र वापस चकिया तिराहे आकर पूरी बात पिकेट पर तैनात हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे को बताई थी. त्वरित कारवाई करते हुए हेड कांस्टेबल अभिषेक ने उक्त छात्र का बैग सहित लैपटॉप लौटाया था.




