चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के पीछे नेशनल हाईवे-19 पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दो किशोरियों के साथ जा रहे युवक की कुछ लोगों ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि युवक अपने मित्र के साथ इंश्योरेंस का काम करने के सिलसिले में चंदौली जा रहा था, इसी दौरान किशोरी के मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया. घटना के बाद पीड़ित युवक और किशोरियां सैयदराजा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मामा सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. सूत्रों के मुताबिक, मामला केवल पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि आपसी रिश्तों और गलतफहमी से जुड़ा भी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोरी के मामा को युवक के साथ उसके आने-जाने पर एतराज था. इसीलिए उन्होंने दोस्तों को बुलाकर युवक को सबक सिखाने का प्रयास किया. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. सैयदराजा प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या यह मामला पारिवारिक सम्मान से जुड़ा है या किसी पुरानी रंजिश का परिणाम. स्थानीय लोगों का कहना है कि “सड़क पर इस तरह की गुंडई से समाज में गलत संदेश जाता है, पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और किशोरी के मामा समेत अन्य आरोपितों की भूमिका को लेकर कई पहलुओं पर जांच हो रही है.
हाईवे पर युवक की पिटाई का मामले ने पकड़ा तूल, दो किशोरियों के मामा और साथियों ने किया हमला… जाने क्या है पुरा मामला
अगला लेख




