जनपद चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के ताराजीवनपुर बाजार में बीती रात चोरों ने आभूषण की दुकान का शटर चाडकर नकदी-जेवरात सहित लाखों का सामान उड़ा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केशवपुर कुछमन गांव निवासी जितेंद्र सेठ की ताराजीवनपुर बाजार में श्रृंजल आभूषण भंडार एवं बर्तन घर के नाम से दुकान है. दुकानदार ने बताया बीती शाम को उनका भाई दुकान बंद घर चला गया था. मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर की कुंडी टूटा देख दंग रह गया. शटर उठाकर अंदर देखा तो चोर अंदर के सामान समेट ले गए थे.
पुलिस को दिए तहरीर में जितेंद्र सेठ ने कहा है कि चोरों ने दुकान में रखे एक लाख नकदी सहित 3 किलो चांदी, 40 ग्राम पुराना और नया सोना, कई जोड़ी पायल उठा ले गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि चौराहे पर चौकी होने के बावजूद इस तरह की बड़ी चोरी होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. इससे बाजार के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. पुलिस द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी कमरों से जांच/पड़ताल की जा रही है.




