चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। चंद्रप्रभा नदी में नवका विहार करते समय नाव पलटने से तीन युवक डूब गए, जबकि अन्य किसी तरह तैरकर बाहर आ गए. घटना के बाद घाट पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन युवक नदी में ‘टीना की नाव’ से निकले थे. नाव बीच धारा में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई. सभी युवक पानी में गिर गए, जिनमें से तीन की गहरे पानी में डूबने की सूचना है. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और तेज धारा की वजह से दिक्कतें आईं रही है.
सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस, गोताखोर दल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया. देर शाम तक युवकों की तलाश जारी थी.अभी तक किसी के शव मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में बबुरी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि छठ पूजा से संबंधित युवक नहीं थे. कही दूसरे स्थान से नौका विहार करके आ रहे थे. तालाश करवाया जा रहा है.




