अलीनगर थाना क्षेत्र के बिछड़ी वार्ड नंबर 5 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शनिवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 26 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश के रूप में हुई, जो टोटो चलाकर परिवार का पेट पालता था. दो दिन पहले वह ईख (गन्ना) लेने नारायणपुर गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया. शनिवार सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला. क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. झाड़ियों में संघर्ष के निशान, मिट्टी में खून के छींटे और टोटो के टायरों के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल की हत्या कर शव यहां फेंका गया है. उनका कहना है कि वह मुगलसराय से सवारियों को लेकर गया था, संभवतः उन्हीं लोगों ने लूटपाट के दौरान उसकी हत्या की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.
गांव में राहुल की मौत को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहले ही अलीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. अब हत्या की आशंका गहराने के बाद पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.




