अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े सात की बताई जा रही. मृतक बाइक सवार रामनगर से चकरियां अपने गांव जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई. युवक की मौत की सूचना लगते ही थाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतक गुजरात एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. सुशील दो भाइयों में सबसे बड़े थे और दीपावली पर छुट्टी लेकर वह घर आए थे. सुशील की मौत पर मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे दो बेटी,एक डेढ़ साल का बेटा छोड़ गए. मां छठ का व्रत करने के लिए मायके गई थी.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि बसंतु की मड़ई स्थित एक निजी अस्पताल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के चकरियां गांव निवासी सुशील सिंह (33) के रूप में हुईं. मृतक रामनगर से अपने घर जा रहा था. शव को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से तलाश की जा रही है.




