पीडीडीयू नगर, शुक्रवार की देर रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी से कोयला खाली कर वापस पड़ाव की ओर जा रही ट्रक को दुल्हीपुर में दो बदमाशों ने रोक लिया. जैसे ही ट्रक रुका और चालक ने वाहन रोकने का कारण पूछा तो आरोपी बदमाशों ने चालक को मारपीट कर 11 हज़ार रुपए और मोबाइल लूट लिया. वारदात के बाद चालक ने घटना की जानकारी डायल 112 को तुरंत दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ड्राइवर का बयान लिया. बयान लेने के बाद तुरंत मुगलसराय कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई. एक घंटे के अंदर आरोपी दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. पीड़ित चालक फूलचंद यूपी के प्रतापगढ़ का निवासी बताया गया है. सूत्रों की माने तो बदमाश पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दें चुके हैं. आरोपी बदमाश आस-पड़ोस के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. अक्सर चंधासी कोयला मंडी से ट्रक खाली कर वापस जाती हैं तो यह घटनाओं को अंजाम देते हैं. अगर पुलिस कड़ाई से पूछताछ करेगी तो और भी कई राज उगल सकते हैं आरोपी बदमाश.
बदमाशों ने ट्रक चालक से की लूट, चालक से मारपीट कर लूटे 11 हज़ार रुपये, 1 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने दबोचा
अगला लेख




