मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन शातिर चोरों को धर-दबोचा. उनके पास से चोरी के लिए प्रयुक्त औजारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में जीवनाथपुर बैंक तिराहा पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहें थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली की गोबर फैक्ट्री के पास स्थित गली में कुछ संदिग्ध युवक बड़ी चोरी की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से दबोच लिया.
गिरफ्तार चोरों में आकाश खरवार (24 वर्ष) निवासी माधोपुर सिगरा वाराणसी, राकेश केसरी (19 वर्ष) निवासी कर्मनासा, थाना दुर्गावती, कैमूर (बिहार) और करन डोम (19 वर्ष) निवासी दुर्गा कुंड भेलूपुर वाराणसी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के पास से एक पेचकस, एक पिलास, एक हथौड़ी, एक छेनी, एक आरी मय हेक्सा ब्लेड, एक सब्बल, एक लोहे की रॉड व अन्य औजार बरामद किए गए.पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वह पराग फैक्ट्री और आस-पास की कालोनियों में चोरी करने की योजना बना रहे थे.




