अलीनगर इलाके के सिंधीताली में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतक की पहचान जहिर पुत्र अकलीम निवासी गोपाल नगर,अररिया बिहार (21) वर्ष के रूप में हुईं. युवक अपने कमरे में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
जहिर सिंधीताली में मनोज पाल के मकान में किराए पर रहता था. वह रेल में ठेकेदारी (Contracting in railways) में काम करता था और मजदूरों की मदद से यह कार्य कराता था. घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह से कमरे का दरवाजा बंद देख देख़ कर मकान मालिक को शक हुआ, आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. मकान मालिक जफरपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर युवक का शव फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. मौके फील्ड यूनिट (Field unit) भी पहुंच गई है. इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया की परिजनों को सूचना दें दी गई है वह रास्ते में है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बाकी जांच पड़ताल की जा रही है.




