अलीनगर इलाके के मुगलचक निवासी एक महिला के घर से चोर नगदी सहित आभूषण चुरा ले गए है. चोरी किए गए आभूषण की कीमत करीब तीन लाख आंकी गयी है. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस चोरी के मामले में केवल मुकदमा दर्ज कर कोरमपूर्ति कर रही है. किसी भी मामले की पर्दाफाश अब तक नहीं हो पाया है. कल गोधना गांव स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर से चोरों ने घंटा सही सीसीटीवी कैमरा उखाड़ ले गए थे. अलीनगर इलाके में चोरी होने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं.
जानकारी के अनुसार मुगलचक निवासी रीना राय परिजनों के साथ रूम में सो रही थी. छत के रास्ते घुसे चोरों ने अलमारी में रखे करीब 3 लाख के गहने और नगदी निकाल लिए. चोरों ने महिला के दूसरे रूम में सामान बिखराकर जेवरात व नगदी आदि चुरा ले गए. चोरी की घटना परिवार दहशत में है. पीड़ित रीना राय ने लिखित तहरीर अलीनगर थाने को दी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया की तहरीर मिली है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.




