अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली कैनाल के पास बुधवार की सुबह गंगा नदी में उतराया शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव गंगा नदी से बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी तेजबली पटेल (40) के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार मृतक तेजबली पटेल मिर्जापुर के रैपुरिया घाट पर सोमवार की दोपहर गंगा नदी में डूब गए थे. वह दाह संस्कार में शामिल होने गंगा घाट पर गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला सका था. बुधवार की सुबह भूपौली गंगा नदी में उनका उतराया हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर जेब से मिले आधार से मृतक की पहचान की. परिजनों पुलिस ने सूचना दें दी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.




