दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार की शाम चाचा (Uncle) ने तलवार से गर्दन पर वार कर अपने भतीजे (nephew) की हत्या कर वहाँ से फरार हो गया था. घटना कारित करने के बाद फ़रार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी. मामला आपसी रंजिश से जोड़ा जा रहा था.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक (SHO) ने बताया नगवा गांव निवासी छट्ठू सिंह खरवार के बेटे की छह माह पूर्व मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गई थी. जिस मोटरसाइकिल से हादसा हुई थी वह छट्ठू के बड़े भाई बच्चू सिंह का पुत्र जीत खरवार चला रहा था. तब से बेटे की मौत से पिता क्षुब्ध रहता था. उसे शंका था कि उसके बेटे को जानबूझकर मोटरसाइकिल से मार कर हत्या की गई है. पहले से दोनों घरों के बीच जमीन संबंधी विवाद भी चल रहा था. रविवार की शाम बच्चू सिंह का लड़का 19 साल जीत खरवार अपने घर के पास था. इसी दौरान उसके हत्यारा चाचा ने उसके गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया. इससे जीत की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना कारित करने के बाद हत्या आरोपी वहां से फरार हो गया.
24 घंटे के अंदर दबोचा गया हत्यारा चाचा….
दूधी पुलिस कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पकड़ने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सीताराम व राजेश सिंह शामिल रहें.




