सदर कोतवाली पुलिस ने 52 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से एक कार भी बरामद हुआ है. तस्कर की पहचान चांद बाबू पुत्र खली निवासी सैदपुर गाज़ीपुर के तौर पर हुई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है
पुलिस सभागार में आयोजित पेशवार्ता में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की एक लग्जरी कार से गांजा की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर लीलापुर हाईवे पर नाकेबंदी लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस द्वारा वाजिदपुर की ओर जाने वाले मार्ग के सामने नेशनल हाईवे पर कार आती हुई दिखाई दी. ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. घेराबंदी करके कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान कार से 52 किलो गांजा मिला. अलग-अलग बंडल में छिपाकर रखा गया था. तस्कर से पूछताछ की जा रही है. नेटवर्क और कार मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप- निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल रूपेश दुबे कांस्टेबल प्रियेश यादव शामिल रहे.




